![मध्य प्रदेश: कोरोना कर्फ्यू में कार्रवाई से बचने के लिए 'नकली' दूल्हा और बाराती बनकर जा रहे थे, धरे गए](https://c.ndtvimg.com/2021-05/ocrv094_fake-groom-_625x300_07_May_21.jpg)
मध्य प्रदेश: कोरोना कर्फ्यू में कार्रवाई से बचने के लिए 'नकली' दूल्हा और बाराती बनकर जा रहे थे, धरे गए
NDTV India
एक चार पहिया वाहन को रोका गया जिसमे वाहन की अगली सीट पर एक युवक गले मे फूलों की माला पहने दूल्हा बना बैठा था. पूछताछ की गई तो तो चार पहिया वाहन में सवार लोगों ने कहा कि बारात ले जा रहे हैं. इन लोगों से जब बारात की परमिशन मांगी गई तो बगल झांकने लगे.
कोरोना कर्फ्यू के दौरान कार्रवाई से बचने के लिए लोग नए-नए तरीके आजमा रहे हैं ऐसा ही एक दिलचस्प वाकया मध्य प्रदेश खंडवा के मुंदी ग्राम में सामने आया है जहां कोरोना कर्फ्यू से बचने के लिए एक व्यक्ति ने नकली दूल्हा बनकर प्रशासन को चकमा देने की कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाया. जानकारी के अनुसार, मुंदी ग्राम के माता चौक में नायब तहसीलदार कुणाल अवास्या और CMO संजय गीते, कोरोना कर्फ्यू का पालन करवा रहे थे. इस दौरान बेवजह बाहर घूमने वालों पर कार्रवाई भी की जा रही थी. इसी बीच एक चार पहिया वाहन को रोका गया जिसमे वाहन की अगली सीट पर एक युवक गले मे फूलों की माला पहने दूल्हा बना बैठा था. पूछताछ की गई तो तो चार पहिया वाहन में सवार लोगों ने कहा कि बारात ले जा रहे हैं. इन लोगों से जब बारात की परमिशन मांगी गई तो बगल झांकने लगे.More Related News