
मध्य प्रदेश: कागज बनकर रह गईं डिग्री , बेरोजगारों की कतार में हैं लाखों युवा
NDTV India
पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह के सवाल के लिखित जवाब में विधानसभा में शिवराज सिंह सरकार ने बताया है कि राज्य के 51 जिलों में से 36 में वह रोजगार कार्यालय बंद करने जा रही है. यह भी तब, जब मार्च 2020 से 1357493 उम्मीदवारों ने इन दफ्तरों में अपना पंजीयन करवाया है.
मध्य प्रदेश में निकाय चुनाव होने वाले हैं, इससे पहले सरकार युवाओं के लिए बजट में शिक्षा में 24000 तो पुलिस में 4 हजार नौकरियों का बड़ा वादा लेकर आई है.आज भी इस पर काम शुरू हो तो भर्ती होने में 4 से 6 महीने लगेंगे. हालांकि बजट में वित्त मंत्री ने नई भर्तियों की कोई डेडलाइन नहीं बताई है. बड़वानी जिला मुख्यालय पर बेरोजगार युवाओं ने दंडवत प्रणाम करते हुए रैली निकाली. इन्होंने कहा कि 21600 पदों पर हमने फॉर्म भरा था. हमारा आंदोलन रोजगार के लिये है. 863 पद भर दिये, 20000 कहां जाएंगे. हम दंडवत प्रणाम कर रहे हैं, सोशल मीडिया के माध्यम से आंदोलन कर रहे हैं. हम बता रहे हैं कि आपको दंडवत प्रणाम करते हैं अब तो भर्ती निकालो. सरकार इन्हें नौकरी कब देगी ये पता नहीं लेकिन हां इनको नौकरी देने वाले रोजगार कार्यालय के बारे में सरकार ने फैसला कर लिया है.More Related News