
मध्य प्रदेश: स्पीकर गिरीश गौतम बोले- एक आदेश पर मुख्य सचिव खड़ा रहता है, 4-5 घंटे बैठाता हूं लेकिन मिलता नहीं हूं
ABP News
गिरीश गौतम ने 2018 के चुनाव में महज 920 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी. जनसभा के दौरान शायद इस कम मार्जिन की कसक उनकी जुबां पर आ गई.
रीवा: मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम ने अपनी साइकिल यात्रा के दौरान एक विवादित बयान दिया है. गिरीश गौतम ने कहा कि एक आदेश पर चीफ सेक्रेटरी खड़ा रहता है, पांच घंटे बैठाकर रखता हूं, मिलता नहीं हूं. स्पीकर गिरीश गौतम पिछले एक हफ्ते से अपनी विधानसभा देवतालाब में साइकिल यात्रा निकाल रहे हैं. आज उनकी साइकिल यात्रा का समापन है.
गिरीश गौतम ने कहा, ''एक आदेश जाता है, मुख्य सचिव खड़ा रहता है. 4-5 घंटे बिठाकर रखता हूं, नहीं मिलता हूं. साइकिल यात्रा के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि कम मार्जिन से चुनाव जीता इसलिए मुझे सीएम के सामने मुंह छिपाकर बैठना पड़ता है. गिरीश गौतम का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.