मध्य प्रदेश: स्थानीय मुद्दे उठाने वाले साहित्यिक सम्मान प्राप्त कवि को घर गिराने का नोटिस मिला
The Wire
बीना नगर पालिका ने हिंदी और बुंदेली के जाने-माने कवि महेश कटारे 'सुगम' को नोटिस भेजते हुए दावा किया है कि उनका घर अवैध निर्माण है. वहीं, कटारे का कहना है कि उनके पास सभी आवश्यक दस्तावेज़ और अनुमतियां हैं और वे नियमित रूप से गृह कर भी जमा करवाते रहे हैं.
भोपाल: मध्य प्रदेश के जाने-माने कवि महेश कटारे ‘सुगम’ को बीना नगर पालिका ने उनके एक दशक से पुराने घर को तोड़ने का नोटिस भेजा है. नगर पालिका का दावा है कि यह ‘अवैध’ रूप से बनाया गया है और कटारे के पास इससे संबंधित जरूरी कागज़ात नहीं हैं. अब कविता पर बुलडोजर!
रिपोर्ट के अनुसार, सागर जिले में आने वाले चंद्रशेखर वॉर्ड-7 की माथुर कॉलोनी के इस घर में कटारे ने अपनी पत्नी और बेटे के साथ साल 2011 में रहना शुरू किया था. मध्य प्रदेश के कवि लेखक इन दिनों भारी आक्रोश में हैं।लोकप्रिय कवि महेश कटारे सुगम के मकान को तोड़ने का नोटिस नगर पालिका बीना मप्र द्वारा दिया गया है। मकान का नक्शा पास है और हाउस टैक्स जमा होता है।
हालांकि घर उनकी पत्नी मीरा कटारे के नाम पर है, नगर पालिका ने नोटिस उनके बेटे प्रभात के नाम पर भेजा है. सुगम जनता की आवाज उठाने वाले कवि हैं।बहुत पैना लिखते हैं। pic.twitter.com/HRZ4EJAQcd
नोटिस में दावा किया गया है कि यह घर अवैध तरीके से बिना अनुमति के बनाया गया है जो नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 187 (8) के अंतर्गत दंडनीय अपराध है. नोटिस में कटारे को घर से संबंधित दस्तावेजों के साथ पेश होने को भी कहा गया है. — Shakeel Akhtar (@shakeelNBT) August 7, 2022