
मध्य प्रदेश: सीधी बस हादसे में 37 शव बरामद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया शोक
NDTV India
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने मध्य प्रदेश के सीधी जिले में ‘‘भयावह’’ बस दुर्घटना (Sidhi Bus Accident) को लेकर मंगलवार को शोक जताया और हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने को मंजूरी दी. पुलिस ने बताया कि सीधी जिले में सुबह एक बस पुल से नहर में गिर गई. सीधी जिले के पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने बताया, ‘‘अब तक बाणसागर नहर से 37 शवों को बाहर निकाला गया है.’’ उन्होंने कहा कि बस को भी नहर से बाहर निकाल लिया गया है और इसमें अब एक भी शव नहीं है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने मध्य प्रदेश के सीधी जिले में ‘‘भयावह'' बस दुर्घटना (Sidhi Bus Accident) को लेकर मंगलवार को शोक जताया और हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने को मंजूरी दी. पुलिस ने बताया कि सीधी जिले में सुबह एक बस पुल से नहर में गिर गई. सीधी जिले के पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने बताया, ‘‘अब तक बाणसागर नहर से 37 शवों को बाहर निकाला गया है.'' उन्होंने कहा कि बस को भी नहर से बाहर निकाल लिया गया है और इसमें अब एक भी शव नहीं है.More Related News