मध्य प्रदेश: मैहर के मां शारदा मंदिर की प्रबंध समिति से मुस्लिम कर्मचारियों को हटाने को कहा गया
The Wire
51 शक्तिपीठों में से एक मां शारदा मंदिर सतना ज़िले के मैहर में है. सरकारी आदेश में यह भी कहा गया है कि मैहर में मांस-मदिरा की दुकानें हटाई जाएंगी. दोनों आदेश कथित तौर पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल समर्थकों द्वारा जनवरी में संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर से संपर्क किए जाने के बाद जारी किए गए हैं.
भोपाल: मध्य प्रदेश के सतना जिले के मैहर स्थित प्रसिद्ध शारदा मंदिर, जो 51 शक्तिपीठों में से एक है, में अब मुस्लिम समुदाय के लोग कर्मचारी के तौर पर काम नहीं कर सकेंगे. न्यूज 18 के मुताबिक, साथ ही इस नगर में मांस-मदिरा की दुकानें भी बंद होंगी.
एनडीटीवी के मुताबिक, राज्य सरकार ने निर्देश दिया है कि अब मंदिर की प्रबंधन समिति में मुस्लिम कर्मचारी काम नहीं कर सकेंगे. राज्य के धार्मिक न्यास और बंदोबस्ती मंत्रालय की उपसचिव पुष्पा कुलेश द्वारा हस्ताक्षरित एक पत्र में मंदिर समिति को 17 जनवरी को जारी निर्देश का पालन करने और एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है.
इस आदेश के अनुपालन में मां शारदा मंदिर में 1988 से काम कर रहे दो मुस्लिम कर्मचारियों की नौकरी जा सकती है.
हालांकि, एनडीटीवी ने लिखा है, ‘राज्य सरकार के नियम कहते हैं कि धार्मिक आधार पर किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जा सकता है.’