मध्य प्रदेश: मेहनताना मांगने पर श्रमिक का हाथ काटा, तीन गिरफ़्तार
The Wire
घटना रीवा ज़िले के सिरमौर थानाक्षेत्र की है, जहां डोलमऊ गांव में मज़दूरी के रुपये मांगने पर आरोपी शख़्स ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक श्रमिक पर धारदार हथियार से हमला किया और उनका एक हाथ काट दिया. पुलिस ने बताया कि अत्यधिक खून बहने के कारण पीड़ित की हालत नाज़ुक बनी हुई है.
रीवाः मध्य प्रदेश के रीवा जिले में मजदूरी के रुपये मांगने पर एक श्रमिक का हाथ धारदार हथियार से काटने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
यह घटना शनिवार को रीवा जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर सिरमौर पुलिस थाने के तहत डोलमऊ गांव में हुई.
रीवा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा ने बताया, ‘डोलमऊ गांव में मजदूरी के रुपये मांगने पर नियोक्ता गणेश मिश्रा ने अपने साथियों के साथ मिलकर मजदूर अशोक साकेत (45) के एक हाथ को धारदार हथियार से काट दिया.’
उन्होंने कहा कि अशोक साकेत पड़री गांव के निवासी हैं और अनुसूचित जाति से आते हैं.