![मध्य प्रदेश में 15 दिन की बच्ची और 104 साल की महिला ने कोरोना वायरस को दी मात](https://c.ndtvimg.com/2021-05/pfhefj8o_coronavirus-hospital-india-afp-650_650x400_19_May_21.jpg)
मध्य प्रदेश में 15 दिन की बच्ची और 104 साल की महिला ने कोरोना वायरस को दी मात
NDTV India
प्री मैच्योर बेबी की मां को तो नहीं बचाया जा सका, लेकिन डॉक्टरों की कड़ी मेहनत के कारण 15 दिन की बच्ची की जिंदगी बचा ली गई
कोरोना वायरस को मात देने के दो अनोखे केस मध्य प्रदेश में सामने आए हैं. भोपाल में 15 दिन की प्री-मैच्योर बेबी (समय से पूर्व जन्मी बच्ची) और सागर में 104 साल की महिला ने कोविड-19 वायरस को मात देने में कामयाबी पाई है.मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग गुरुवार को भोपाल के पीपुल्स अस्पताल पहुंचकर कोरोना से ठीक हुई 15 दिन की बच्ची से मिले. यह बच्ची उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद की रहने वाली है और वह अपने पिता के साथ घर वापस लौटेगी.More Related News