![मध्य प्रदेश में रिकॉर्ड टीकाकरण में खुली फर्जीवाड़े की पोल, 13 साल के वेदांत को 57 साल बताकर कागजों पर लगाया टीका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/29/5c411c0fc4dc08e06936d9e62ce0ab17_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
मध्य प्रदेश में रिकॉर्ड टीकाकरण में खुली फर्जीवाड़े की पोल, 13 साल के वेदांत को 57 साल बताकर कागजों पर लगाया टीका
ABP News
मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन को लेकर सवाल उठने लगे हैं. वैक्सीनेशन को लेकर सरकार के मंत्रीजी कह रहे हैं कहीं कोई दिक्कत नहीं है तो वहीं विपक्ष का कहना है सिर्फ दिक्कत ही दिक्कत है.
भोपालः मध्य प्रदेश सरकार ने पिछले कुछ दिनों में लगातार सबसे ज़्यादा टीका लगा कर देश में एक दिन में सर्वाधिक टीका लगाने का रिकॉर्ड बनाया है. लेकिन, कुछ लोगों की शिकायत है कि बिना वैक्सीन लगवाये उनके नंबर पर मैसेज आ रहे हैं. यहां तक की मृतकों के नाम पर भी उनके परिजनों को टीकाकरण के मैसेज आ गये. ऐसे में एमपी के टीका करण के महाअभियान और इस रिकार्ड्स पर सवाल उठ रहे हैं. भोपाल के टीला जमालपुरा की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले 13 साल के वेदांत डांगरे को भी 21 जून को टीका लग गया. चौंकिये मत भले ही सरकार कह रही हो 18 साल से ऊपर वालों को ही टीका लगेगा लेकिन वेदांत के नाम पर बाकायदा मैसेज आया है.More Related News