मध्य प्रदेश में मंत्रीगण करेंगे कोरोना व्यवस्थाओं का निरीक्षण, प्रभार जिले आवंटित
NDTV India
मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट को प्रदेश के सबसे अधिक प्रभावित इंदौर जिले का प्रभार सौंपा गया है, जबकि चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भोपाल एवं सीहोर जिलों का प्रभार दिया गया है.
मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) ने कोविड-19 संक्रमण ( (Coronavirus) ) के रोकथाम के उद्देश्य से की गई व्यवस्थाओं की निगरानी के लिये मंत्रिपरिषद के सदस्यों को जिलों का प्रभार सौंपा है. मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट को प्रदेश के सबसे अधिक प्रभावित इंदौर जिले का प्रभार सौंपा गया है, जबकि चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भोपाल एवं सीहोर जिलों का प्रभार दिया गया है. लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी रायसेन एवं विदिशा जिलों को प्रभार दिया गया है. इनके अलावा, जिन मंत्रियों को जिलों का प्रभार सौंपा गया है, उनमें गोपाल भार्गव को सागर एवं नरसिंहपुर, विजय शाह को खंडवा एवं बुरहानपुर, जगदीश देवड़ा को मंदसौर एवं रतलाम जिले का प्रभार सौंपा गया है.More Related News