मध्य प्रदेश में भी कोरोना से मौतों के सरकारी आंकड़े वास्तविकता से कम होने के मिले संकेत
NDTV India
Madhya Pradesh Covid Deaths : सिविल रजिस्ट्रेशन सिस्टम के डेटा के अनुसार, जो सबसे पहले पत्रकार रुक्मिणी ने हासिल किया था. उसमें अप्रैल-मई 2018 और 2019 में हुई मौतों का आंकड़ा औसतन 59 हजार रहा है. लेकिन इस साल इन दो महीनों में आंकड़ा 2.3 लाख रहा है.
बिहार के बाद मध्य प्रदेश (Covid deaths) में भी कोरोना वायरस से हुईं मौतों का आंकड़ा वास्तविकता से काफी कम दिखाए जाने का संकेत मिल रहा है. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऐसी विसंगतियां देखने को मिल रही हैं. राज्य में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मौतों की बताई गई संख्या कोरोना पूर्व के समय में ऐसे महीनों में हुई औसत मृत्यु के आंकड़ों से तीन गुना अधिक है. हालांकि कोविड से मौतों का आधिकारिक आंकड़ा सामने आईं इन मौतों की तुलना में काफी कम है.More Related News