
मध्य प्रदेश में बीजेपी के नेतृत्व में बदलाव की अटकलों पर लगा विराम, पी मुरलीधर राव ने कही ये बात
ABP News
बीजेपी के महामंत्री पी मुरलीधर राव ने कहा कि हमारी पार्टी में जिम्मेदारी देने की एक प्रक्रिया है. इस प्रक्रिया के हिसाब से शिवराज सिंह चौहान को सरकार चलाने की जिम्मेदारी दी गई है और वे इसका बेहतर तरीके से निर्वहन कर रहे हैं.
भोपाल: मध्य प्रदेश में चल रही नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा पर शनिवार को बीजेपी के महामंत्री पी मुरलीधर राव ने विराम लगा दिया. प्रदेश कार्यसमिति की दो दिन हुई बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में राव ने किसी का नाम लिए बिना साफ किया कि हमारी पार्टी में जिम्मेदारी देने की एक प्रक्रिया होती है, उस प्रक्रिया के तहत शिवराज सिंह चौहान को सरकार चलाने की जिम्मेदारी मिली हुई है जिसका निर्वहन वो बेहतर तरीके से कर रहे हैं. पी मुरलीधर राव ने कहा कि सोशल मीडिया या कांग्रेस की अटकलबाजी से हमारी पार्टी में ना तो नेतृत्व परिवर्तन होते हैं और ना ही इसकी कोई जरूरत है. हमारी पार्टी मध्य प्रदेश में दो पार्टी वाली राजनीति में अब कांग्रेस को पछाड़ने और राज्य में उसकी जरूरत ही खत्म करने पर काम कर रही है. आने वाले दिनों में घर-घर जाकर हमारे कार्यकर्ता कांग्रेस के खिलाफ जन जागरण चलाएंगे.More Related News