मध्य प्रदेश में बारिश का कहर, करीब 10 जिले बाढ़ की चपेट में
The Quint
Madhya Pradesh Flood | मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से करीब 10 जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. गुना, अशोकनगर, विदिशा और रायसेन जिलों में बाढ़ की वजह से भयावाह स्थिती है.
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से करीब 10 जिलों में बाढ़ (Flood) जैसे हालात पैदा हो गए हैं. गुना, अशोकनगर, विदिशा और रायसेन जिलों में बाढ़ की वजह से भयावाह स्थिती है. मंदसौर और सिंगरौली जिले में बारिश की वजह से शिवना नदी उफान पर है. जिस वजह से काला घाट डेम खोल दिए गए हैं. बता दें कि अभी दो दिन पहले ही सिंगरौली में 2 साल पहले बने 3.5 करोड़ के पुल बाढ़ में बह गए थे.गुना में पिछले 24 घंटो में 164mm बारिश हो चुकी है जिसकी वजह से आलम यह है कि हर जगह पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. गुना के आसपा के गांव के अलावा शहर में बाढ़ जैसे हालात हैं. वही जिले में स्थित गेल गैस प्लांट में नदी की बाढ़ का पानी भर गया है जिसकी वजह से पानी में गैस सिलेंडर बहते दिखे हैं.गुना जिले की जनपद पंचायत बमोरी क्षेत्र के 125 गांव नदियां उफान पर होने से घिर गए हैं. जिले में पिछले आठ दिन से हो रही तेज बारिश की वजह से शहर और सैकड़ो गांव में रह रहे हजारों लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. उधर, बजरंगढ़ में गुरुवार को बारिश के दौरान एक मकान गिर गया.हालांकि ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी में जल प्रलय से कुछ राहत मिली हैADVERTISEMENTकहां-कहां बाढ़ और बारिश का असरगुनाअशोक नगरविदिशारायसेन मंदसौरसिंगरौलीराजगढ़सागरकई रास्ते हुए बंदविदिशा, गुना, राजगढ़, सागर सहित बाकी जिलों में लगातार बारिश का दौर जारी है. पुल-पुलियाओं पर बाढ़ होने से कई मार्ग बंद हो गए हैं. विदिशा जिले के जोहद और कागपुर में नदियां उफान पर आने से विदिशा-अशोकनगर स्टेट हाईवे बंद हो गया है. गुना जिले में नदी-नाले उफान पर होने से सात दिन से 125 गांवों का संपर्क कटा हुआ है. अशोक नगर में भी बाढ़ रौद्र रूप दिखा रही है. यहां बारिश का करीब 50 साल का रिकॉर्ड टूट गया है. वहीं अब इलाके में राहत और बचाव कार्य जारी है. सेना और पुलिस की टीम लोगों की सहायता के लिए तैनात की गई हैं. बाढ़ में घिरे लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. ADVERTISEMENTविदिशा में भी पिछले 4 दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से जिले में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गये हैं. जिस कारण जिला मुख्यालय का सड़क संपर्क अधिकांश तहसीलों से और कई तहसीलों का गांव से कट गया है. कुरवाई तहसील में 4 गांव का संपर्क कट गया था, जिसके बाद वहा...More Related News