
मध्य प्रदेश में दरगाह को भगवा रंग में पोता, तनाव के बाद पुलिस पहुँची- प्रेस रिव्यू
BBC
दरगाह की देखरेख करने वाले अब्दुल सत्तार ने कहा कि गांव के कुछ युवाओं ने सूचित किया कि दरगाह को भगवा रंग दिया गया है. अख़बारों की समीक्षा.
मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में एक दरगाह को भगवा रंग में रंगने का मामला सामने आया है. कई अख़बारों ने इस ख़बर को प्रमुखता से छापा है. आज के प्रेस रिव्यू में सबसे पहले यही पढ़िए.
अंग्रेज़ी अख़बार द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, करीब 50 साल पुरानी ये दरगाह नर्मदापुरम (होशंगाबाद) ज़िला मुख्यालय से तकरीबन 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. रविवार को इस दरगाह में तोड़फ़ोड़ की गई और फिर इसे भगवा रंग से रंगा गया.
पुलिस के अनुसार, ये मामला सुबह 6 बजे के आसपास सामने आया जब कुछ स्थानीय युवाओं ने दरगाह को भगवा रंग में पुता हुआ पाया और देखा कि दरगाह का दरवाज़ा भी टूटा और ख़ुला हुआ है.
दरगाह की रखवाली करने वाले अब्दुल सत्तार ने कहा कि सुबह 6 बजे के आसपास गांव के कुछ युवाओं ने सूचित किया कि दरगाह को भगवा रंग दिया गया है.