![मध्य प्रदेश में किसकी बन सकती है सरकार? ओपिनियन पोल से जानिए जनता का मूड](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202306/kamalnath_0-sixteen_nine.jpg)
मध्य प्रदेश में किसकी बन सकती है सरकार? ओपिनियन पोल से जानिए जनता का मूड
AajTak
मध्य प्रदेश मे साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. जनता का मूड क्या है? उसने पांच साल में सियासत के जो रंग देखे हैं उसके अनुसार वो किसे सत्ता सौंपना चाहती है, कौन नेता उसके मन का है और कौन लोगों के बीच जगह नहीं बना पाया है? ये जानने के लिए एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने सर्वे किया है. जानिए क्या कहते हैं आकड़े.
इस साल के अंत में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं. जनादेश के आने में सिर्फ छह महीने का वक्त और रह गया है, ऐसे में यहां चुनावी बिसात बिछने लगी है. नेता, जनता को लुभाने निकल पड़े हैं. क्षेत्रों-इलाकों का दौरा होने लगा है. मुद्दों पर मुखर होकर बातें होने लगी हैं तो वहीं सियासी हलकों में जोड़-तोड़ की राजनीति भी होने लगी है.
पीएम मोदी ने फूंका चुनावी बिगुल कांग्रेस का लक्ष्य है कि उसे सत्ता में वापसी करनी है तो बीजेपी का उद्देश्य है कि उसे सत्ता में बने रहना है. दोनों की तैयारियां भी इसी के आसपास हैं. पीएम मोदी ने मंगलवार को राजधानी भोपाल में 'मेरा बूथ, सबसे मजबूत' कार्यक्रम को संबोधित किया और कार्यकर्ताओं इस रण में जी-जान से जुट जाने के लिए प्रेरित करते हुए चुनावी बिगुल भी फूंक दिया.
सर्वे में ली गई है 17 हजार से अधिक लोगों की राय इन सबके बीच, जनता का मूड क्या है? उसने पांच साल में सियासत के जो रंग देखे हैं उसके अनुसार वो किसे सत्ता सौंपना चाहती है, कौन नेता उसके मन का है और कौन लोगों के बीच जगह नहीं बना पाया है? ये जानने के लिए ABP न्यूज के लिए सी वोटर ने राज्य में सर्वे किया है. ओपिनियन पोल में जो परिणाम यहां रखे जा रहे हैं वह पूरी तरह से लोगों से की गई बातों और उनकी दी गई राय पर आधारित हैं. सर्वे में 17, 113 लोगों की राय ली गई है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
आइए जानते हैं क्या कहता है सी वोटर का सर्वे
सर्वे में सबसे पहले और जरूरी सवाल का जवाब जानते हैं, जो कि कांग्रेस से जुड़ा हुआ है. असल में साल 2018 में जब चुनाव हुए थे जीत तो कांग्रेस की हुई थी, लेकिन, ज्योतिरादित्य सिंधिया की बगावत की वजह से बीजेपी यहां फिर से सत्ता पाने में सफल हो गई थी, लिहाजा कमलनाथ जो कि कांग्रेस की ओर से सीएम बने थे वह साल भर से भी कम समय में पूर्व सीएम हो गए. शिवराज सिंह चौहान के हाथों में एक बार फिर बीजेपी की कमान सौंपी गई. अब जब चुनाव का मौका आ रहा है तो कमलनाथ इस बार जीत के लिए सारे घोड़े दौड़ा रहे हैं, वहीं बीजेपी सत्ता बचाए रखने के लिए जोर आजमाइश शुरू कर चुकी है.
पूर्व सीएम कमलनाथ पर क्या है लोगों की राय ऐसे में कांग्रेस और कमलनाथ पर लोगों की क्या राय है? सर्वे में 31 प्रतिशत लोगों के मुताबिक, वे कमलनाथ के काम से बहुत संतुष्ट हैं जबकि 36 प्रतिशत ने असंतुष्ट बताया है. सर्वे में शामिल 17,113 लोगों में से 28 प्रतिशत ने कहा कि वे पूर्व सीएम कमलनाथ के काम से संतुष्ट नहीं हैं. जबकि 5 प्रतिशत लोगों ने 'पता नहीं' में जवाब दिया है. हालांकि कांग्रेस ने सीएम चेहरे को लेकर अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं, लेकिन कमलनाथ ही चुनाव की अहम जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. मौजूदा वक्त में कमलनाथ और दिग्विजय सिंह राज्यभर में घूमकर कांग्रेस को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं और असंतुष्ट कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को समझाने-बुझाने में लगे हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250217052745.jpg)
अमेरिका से अवैध प्रवासियों का तीसरा जत्था रविवार शाम अमृतसर पहुंचा. ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से अबतक कुल 332 लोग अमेरिका से भारत डिपोर्ट किए जा चुके हैं. 'ड्रीम अमेरिका' की कई खबरें सोशल मीडिया पर तैर रही हैं. लोग लाखों रुपये खर्च करके अवैध तरीके से अमेरिका पहुंचे थे. लेकिन अब उन्हें वापस भेजा जा रहा है.
![](/newspic/picid-1269750-20250217040855.jpg)
दिल्ली में सोमवार सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. कई सेकंड तक धरती डोलती रही. लोग दशहत में अपने घरों से बाहर निकल गए. ष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Centre For Seismology) के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई. मगर इस भूकंप का केंद्र कहां था? जानने के लिए देखें वीडियो.