मध्य प्रदेश में इस जगह से होगी रिलायंस Jio 5G की शुरुआत, कंपनी ने CM शिवराज सिंह को बताया पूरा प्लान
AajTak
इंदौर में नए साल में आयोजित होने वाली इन्वेस्टर्स समिट का न्योता देने के लिए सीएम शिवराज ने आज गुरुवार को मुंबई में निवेशकों से वन टू वन चर्चा की. इस दौरान रिलायंस जिओ से भी राज्य में निवेश करने और 5G सर्विस को शुरू करने पर चर्चा हुई.
मध्य प्रदेश में महाकाल लोक से रिलायंस अपनी 5G सर्विस की शुरुआत करेगा. इसके लिए कंपनी की तरफ से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आश्वासन दिया गया है. दरअसल, इंदौर में नए साल में आयोजित होने वाली इन्वेस्टर्स समिट का न्योता देने के लिए सीएम शिवराज ने आज गुरुवार को मुंबई में निवेशकों से वन टू वन चर्चा की. इस दौरान रिलायंस जिओ से भी राज्य में निवेश करने और 5G सर्विस को शुरू करने पर चर्चा हुई.
जानकारी के मुताबिक इस चर्चा के समय यह तय हुआ कि मध्य प्रदेश में रिलायंस जिओ अपनी 5G टेलीकॉम सर्विस की शुरुआत इसी महीने उज्जैन स्थित श्री महाकाल लोक से करेगी. इसके बाद कंपनी 5जी सर्विस को इंदौर, भोपाल सहित अन्य शहरों में शुरू किया जाएगा. इसके साथ ही जिओ की तरफ से श्री महाकाल लोक सहित खजुराहो भेड़ाघाट जैसे पर्यटन स्थलों पर 5जी सर्विस के फ्री वाई-फाई जोन स्थापित किए जाएंगे.
बता दें कि भारत में 5G सर्विस की शुरुआत अक्टूबर में हुई है. जियो और एयरटेल दोनों ने ही अपनी 5G सर्विस भारत में लॉन्च दी है. Jio True 5G सर्विस अब दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी के बाद चेन्नई और राजस्थान के नाथद्वारा में लॉन्च की है. 5G नेटवर्क पर यूजर्स 1Gbps तक की स्पीड एक्सपीरियंस कर सकते हैं. जियो अपने यूजर्स को Jio Welcome Offer दे रहा है. इस ऑफर के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा एक्सेस करने का मौका मिलेगा. वेलकम ऑफ इनवाइट बेस्ड है और चुनिंदा यूजर्स को ही इसका एक्सेस मिल रहा है. यूजर्स My Jio ऐप पर जाकर Jio Welcome Offer के लिए रजिस्टर कर सकते हैं.
किन शहरों में मिल रही Jio 5G सर्विस?
जियो ने अपनी 5G सर्विस शुरुआत में चार शहर- दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में लॉन्च की थी. हालांकि, कुछ दिनों बाद इसका विस्तार दो अन्य शहरों में किया गया. आप चेन्नई में भी जियो 5G सर्विस यूज कर सकेंगे. वहीं राजस्थान के नाथद्वारा में कंपनी ने Jio 5G पर बेस्ड वाई-फाई सर्विस लॉन्च की है.
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.