![मध्य प्रदेश: महिलाओं के साथ सरेआम यौन उत्पीड़न के आरोप में तीन लोग गिरफ़्तार](http://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2021/07/Women-Protest-Sexual-Harassment-Reuters-File.jpg)
मध्य प्रदेश: महिलाओं के साथ सरेआम यौन उत्पीड़न के आरोप में तीन लोग गिरफ़्तार
The Wire
मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल अलीराजपुर ज़िले का मामला है. यह घटना वालपुर गांव में उस वक्त हुई, जब वहां आदिवासी त्योहार भागोरिया मनाया जा रहा था. यौन उत्पीड़न के आरोपियों को गिरफ़्तार करने के अलावा घटना का वीडियो बनाने के लिए दो अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है.
भोपाल: मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल अलीराजपुर जिले में दो दिन पहले दिन-दहाड़े सड़क पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, पूरी घटना का वीडियो बनाने और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर डालने के मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. मध्यप्रदेश फिर हुआ शर्मसार,— प्रदेश के आदिवासी ज़िले अलीराजपुर में एक आदिवासी बच्ची को दिनदहाड़े बनाया गया शिकार।
अलीराजपुर जिले के पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह ने रविवार को बताया, ‘इस मामले में हमने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वायरल हुए वीडियो में इन तीनों को महिलाओं के साथ बदसलूकी करते हुए देखा गया है. हमने वीडियो बनाने वाले व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है और इसे सोशल मीडिया पर डालने वाले एक अन्य व्यक्ति को भी हिरासत में लिया है.’ शिवराज जी,बेटियों की सुरक्षा कौन करेगा,क्या सरकार को कभी शर्म आयेगी ❓ pic.twitter.com/tMO6iE0Bfe
उन्होंने बताया कि इस घटना में शामिल और तीन-चार लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. — MP Congress (@INCMP) March 13, 2022
सिंह ने बताया कि हिरासत में लिए गए और गिरफ्तार किए गए सभी लोग आदिवासी हैं.