
मध्य प्रदेश: बाढ़ बारिश का कहर, 1100 से ज्यादा गांव प्रभावित, NDRF और SDRF के बाद सेना को भी बुलाया गया
ABP News
हालात राज्य प्रशासन के काबू से बाहर लग रहे हैं. गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क मार्ग ही नहीं टूटा. रेल की पटरियां भी झरने में तब्दील हो गई हैं.
भोपाल: मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में इतनी बारिश हुई है कि पूरा ग्वालियर-चंबल क्षेत्र ही त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रहा है. इलाके के 1177 गांव और हजारों की आबादी बुरी तरह प्रभावित हुई है, खासतौर पर शिवपुरी और श्योपुर जिला. बाढ़-बारिश का सबसे बड़ा केंद्र एमपी का शिवपुरी जिला है, जहां 1100 गांव प्रभावित हुए हैं. इन 1100 में से 200 गांव बुरी तरह प्रभावित हुए हैं और 22 गांव तो ऐसे हैं जहां चारों ओर बाढ़ ने कब्जा जमा लिया है. मुख्यमंत्री बोले- सेना को भेजना ही सही रहेगा, चार कालम की मांग की हैबाढ़ बारिश को लेकर प्रशासन लगातार राहत एवं बचाव कार्य में लगा है. NDRF और SDRF के बाद सेना को भी बुलाया गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ''आर्मी भेजना ही सही होगा, आर्मी के चार कालम की डिमांड की है. एक कालम में आर्मी के 80 लोग होते हैं. हालात खराब हैं हमारे दो मंत्री शिवपुरी में कंट्रोल रूम बनाकर ही बैठे हैं.''More Related News