
मध्य प्रदेश: पुलिस पर कोविड मरीज़ और परिजनों से मारपीट का आरोप, जांच के आदेश
The Wire
मध्य प्रदेश के खंडवा ज़िले का मामला है. ज़िले के एक गांव में कोरोना संक्रमित युवक को अस्पताल ले जाने को लेकर उसके परिजनों और स्वास्थ्य विभाग के दल के बीच विवाद हो गया था. घटना से संबंधित एक कथित वीडियो में युवक के परिवार पर पुलिस डंडे बरसाती नज़र आ रही है. दो पुलिसकर्मियों को लाइन हाज़िर कर दिया गया है.
खंडवा: कोविड संक्रमित पाए गए 20 वर्षीय एक व्यक्ति को रविवार को उसके घर से अस्पताल ले जाने आए स्वास्थ्यकर्मियोंएवं पुलिसकर्मियों पर उसके रिश्तेदारों ने हमला कर दिया, जिससे तीन पुलिसकर्मी एवं दो स्वास्थ्यकर्मी घायल हो गए. शिव’राज नहीं, मध्यप्रदेश में राक्षस राज है: बहन- बेटियों – बुजुर्गों पर इस तरह से लाठियाँ ? इसके पूर्व इंदौर में भी इस तरह के दृश्य हमने देखे है ?इसके दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो।इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिये सरकार दिशा- निर्देश जारी करे। यह घटना रविवार दोपहर मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के छैगांवमाखन थाना क्षेत्र के सिरसोद बंजारी गांव में हुई. खंडवा ज़िले के बंजारी गाँव में शिव’राज की लाठियाँ कोरोना से पीड़ित परिवार के महिला एवं पुरूष सदस्यों पर बरस रही है। — Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) April 11, 2021 हालांकि घटना के वायरल वीडियो में दो पुलिसकर्मियों को एक व्यक्ति को छड़ों से मारते हुए देखा जा सकता है और शख्स के बचाव में आईं दो महिलाएं भी पिटती हुई नजर आ रही हैं. शिवराज जी,यदि जनता ने ये लाठियाँ अपने हाथ ले ली,तो ग़द्दारों की बैशाखी पर टिका तुम्हारा रावण राज एक पल नहीं बचेगा। pic.twitter.com/PUhblUKNG3 खंडवा जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया, ‘ग्राम बंजारी में पहले स्वास्थ्य टीम पर संक्रमित युवक के परिवार द्वारा हमला किया गया. बाद में इसकी सूचना पर पुलिस पहुंची तो उस पर पथराव किया गया.’ — MP Congress (@INCMP) April 11, 2021More Related News