मध्य प्रदेश: पीएम मोदी बोले- देशभर के 80 करोड़ गरीब लोगों को मुफ्त में अनाज मिला
ABP News
मध्य प्रदेश में आज का दिन प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इस योजना के तहत 4.83 करोड़ लाभार्थियों को 25000 से अधिक उचित मूल्य की दुकानों से निःशुल्क राशन मिल रहा है
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना कार्यक्रम में हिस्सा लिया. पीएम मोदी ने अन्न योजना के लाभार्थियों के साथ बातचीत की. इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे. लाभार्थियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि एक साल के भीतर देशभर के 80 करोड़ गरीब लोगों को मुफ्त में अनाज मिला है. ये भी पढ़ें-Corona Cases: अगस्त में दूसरी बार 40 हजार से कम आए नए कोरोना केस, मौत का आंकड़ा बढ़ाMore Related News