मध्य प्रदेश: पांच दशक पुरानी मज़ार में तोड़फोड़, गुंबद पर भगवा रंग पोता गया, केस दर्ज
The Wire
मध्य प्रदेश के होशंगाबाद ज़िले का मामला. घटना की जानकारी सामने आने के बाद ग्रामीणों ने राजमार्ग पर चक्काजाम कर दिया था. पुलिस ने इस संबंध में धार्मिक भावनाओं को जान-बूझकर आहत करने से संबंधित आईपीसी की धारा 295(ए) के तहत एफ़आईआर दर्ज कर ली है.
नर्मदापुरम/भोपाल: मध्य प्रदेश के होशंगाबाद (नर्मदापुरम) जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर स्थित पांच दशक पुरानी एक मज़ार में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा तोड़फोड़ में की गई और उसे भगवा रंग से रंग दिया गया. यह मामला रविवार तड़के जिले के बाबई कस्बे में सेमरी हरचंद रोड वाली दरगाह का है. A shrine located in Narmadapuram was allegedly painted in saffron by unidentified men An FIR was registered under Section 295 (A) was registered. pic.twitter.com/vzQOAgAYlV
इसकी दीवारों और गुबंद पर भगवा रंग पोत दिया गया, जिससे नाराज मुस्लिम समाज के लोगों ने रविवार सुबह नर्मदापुर-पिपरिया स्टेट हाईवे पर चक्काजाम कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने उन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की, जिन्होंने पांच दशक पुराने मजार को भगवा रंग से रंगा. — Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) March 14, 2022
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और निरीक्षण के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस के मुताबिक, यह घटना रविवार सुबह लगभग छह बजे उस समय सामने आई, जब कुछ स्थानीय युवकों ने मजार को भगवा रंग में पुते देखा. मजार का दरवाजा भी टूटा हुआ था.