मध्य प्रदेश: धर्म परिवर्तन के शक़ पर अज्ञात भीड़ ने धार्मिक स्थल पर विस्फोटक से हमला किया
The Wire
मामला नीमच ज़िले की जावद तहसील का है. पुलिस ने बताया कि दो दर्जन नक़ाबपोशों ने कथित रूप से एक दरगाह पर विस्फोटकों से हमला कर उसे नुकसान पहुंचाया है, साथ ही उसके ख़ादिम और एक ज़ायरीन की लाठी-डंडों से पिटाई की. हमला शनिवार रात क़रीब 11 बजे से रविवार तड़के तीन बजे तक चला.
नीमच: मध्य प्रदेश के नीमच जिले की जावद तहसील में दो दर्जन नकाबपोश लोगों ने कथित रूप से एक धार्मिक स्थल पर विस्फोटकों से हमला कर उसे नुकसान पहुंचाया तथा उसके खादिम और एक ज़ायरीन की लाठी-डंडों से पिटाई की.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमलावर मौके पर एक पर्चा भी छोड़ गए, जिसमें कहा गया है कि संबंधित दरगाह में हिंदुओं का धर्म परिवर्तन कराकर मुसलमान बनाया जाता है, जो सनातन धर्म के खिलाफ है.
पुलिस ने बताया कि यह हमला शनिवार रात करीब 11 बजे से रविवार तड़के तीन बजे तक चार घंटे चला.
पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा ने बताया कि घायल ज़ायरीन की पहचान अब्दुल रज्जाक के रूप में हुई है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि इस धार्मिक स्थल के खादिम नूर बाबा को मामूली चोटें आईं हैं.