
मध्य प्रदेश: दिल्ली से घर लौट रहे प्रवासी मज़दूरों से भरी बस पलटी, तीन लोगों की मौत
The Wire
प्रवासी मज़दूरों से भरी यह बस ग्वालियर-झांसी राजमार्ग के जौरासी घाटी मोड़ पर पलट गई. दिल्ली में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के मद्देनज़र एक हफ़्ते के लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद बस मज़दूरों को लेकर मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ होते हुए छतरपुर जा रही थी.
ग्वालियर: प्रवासी मजदूरों से भरी एक बस मंगलवार की सुबह ग्वालियर के पास पलट गई. हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए. हादसा ग्वालियर-झांसी राजमार्ग पर जौरासी घाटी के पास एक मोड़ पर सुबह करीब नौ बजे हुआ. दिल्ली में लॉकडाउन होने के बाद बस प्रवासी मजदूरों को लेकर मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ होते हुए छतरपुर जा रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस में 100 से ज्यादा लोग सवार थे. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, मृतकों की पहचान मुकेश डिमर (26), मातादीन अहिरवार (37) और जितेंद्र अहिरवार (22) के रूप में हुई है. मृतक मुकेश डिमर की पत्नी अभिलाषा की शिकायत के आधार पर पुलिस ने बस चालक के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. अभिलाषा भी अपने पति साथ घर लौट रही थी, वह घायल हो गई है.More Related News