![मध्य प्रदेश: दलित की शादी में डीजे बजाने एवं बारात निकालने पर दूल्हे के घर हमला, 11 गिरफ़्तार](http://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2019/05/UP_Dalit_Groom_Reuters.jpg)
मध्य प्रदेश: दलित की शादी में डीजे बजाने एवं बारात निकालने पर दूल्हे के घर हमला, 11 गिरफ़्तार
The Wire
मध्य प्रदेश के राजगढ़ ज़िले के माचलपुर थाना क्षेत्र का मामला है. एक दलित व्यक्ति की शादी में डीजे बजाने, जुलूस निकालने को लेकर ग्रामीणों द्वारा घर पर हमला करके तोड़फोड़ की गई. पुलिस ने इस संबंध में 38 लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है.
राजगढ़: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में एक दलित व्यक्ति की शादी में डीजे बजाने एवं जुलूस निकालने और ग्रामीणों द्वारा उनके साथ मारपीट करने एवं घर और शादी स्थल पर तोड़फोड़ करने के लिए पुलिस ने 38 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनमें से 11 लोगों की गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी.
पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने रविवार को बताया कि राजगढ़ जिले के माचलपुर थाना क्षेत्र के कचनारिया गांव में शनिवार (12 फरवरी) रात को एक दलित परिवार के बेटे के विवाह में डीजे बजाने और जुलूस न निकालने की बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें गांव के लोगों ने शादी वाले परिवार के साथ मारपीट की और टेंट फाड़ दिया.
उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस रात में ही मौके पर पहुंची और 38 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया, जिसमें से 11 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.
उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की आठ धाराओं और एससी/एसटी अत्याचार अधिनियम, 1989 की तीन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.