मध्य प्रदेश: टीकाकरण के लिए जागरूकता फैलाने गई मेडिकल टीम पर हमला, एक शख्स घायल
ABP News
पुलिस का कहना है कुछ ग्रामीणों ने अपशब्द कहे और सहायक सचिव के पति के सिर पर वार किया. इस मामले में पुलिस ने चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.
भोपाल: उज्जैन के मालीखेड़ी गांव में कोविड-19 टीकाकरण के बारे में जागरूकता फैलाने गई एक मेडिकल टीम पर हमला किया गया. इस हमले में सिर में चोट लगने से एक व्यक्ति घायल हो गया. पुलिस का कहना है, 'कुछ ग्रामीणों ने अपशब्द कहे और सहायक सचिव के पति के सिर पर वार किया.' इस मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. हमले में घायल हुए शकील मोहम्मद कुरैशी ने बताया, 'हम वहां जागरूकता पैदा करने और लोगों को टीका लगाने के लिए गए थे लेकिन वे टीका नहीं लगवाना चाहते थे. हमने सोचा कि हम उनके पास जाएंगे और उनसे बात करेंगे लेकिन कुछ लोग वहां भीड़ के साथ आए और एक आदमी ने मेरे सिर पर लाठी से वार किया. वे संख्या में करीब 50 थे.'More Related News