मध्य प्रदेश: छात्रावास में मृत मिला एमबीबीएस छात्र, परिजनों का आरोप- रैगिंग के चलते की आत्महत्या
The Wire
इंदौर में एक निजी मेडिकल कॉलेज के 21 वर्षीय एमबीबीएस छात्र चेतन पाटीदार का शव छात्रावास के कमरे में पंखे से लटका हुआ पाया गया. परिजनों ने आरोप लगाया है कि सीनियर छात्र काफी समय से चेतन की रैगिंग कर उसे परेशान कर रहे थे, जिसकी शिकायत उसने कॉलेज अधिकारियों से भी की थी.
इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में निजी मेडिकल कॉलेज के 21 वर्षीय एमबीबीएस छात्र का शव छात्रावास (हॉस्टल) के कमरे में बुधवार सुबह पंखे से लटकता हुआ पाया गया. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि कॉलेज में रैगिंग से परेशान होकर उसने आत्महत्या की है.
खुड़ैल पुलिस थाने के सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) सुरेश पवार ने बताया कि इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र चेतन पाटीदार (21) का शव संस्थान के छात्रावास में उसके कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला.
उन्होंने कहा, ‘हमें पाटीदार के कमरे से अब तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. हालांकि, पहली नजर में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है.’
रैगिंग के कारण एमबीबीएस छात्र की आत्महत्या को लेकर परिजनों के आरोप पर एएसआई ने कहा कि पुलिस तमाम पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.