
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा सहित कई राज्यों के स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने दी बधाई, लोगों के सफल जीवन और प्रगति की कामना की
ABP News
PM Narendra Modi Wishes: पीएम मोदी ने हरियाणा वासियों को राज्य के स्थापना दिवस पर बधाई दी है.
PM Narendra Modi Wishes: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के स्थापना दिवस के मौके पर इन राज्यों के लोगों को बधाई दी और उनके स्वस्थ एवं सफल जीवन की कामना की. उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट कर इन सभी राज्यों की प्रगति की भी कामना की. प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी राज्य अपनी परंपरा और संस्कृति को सहेजकर रख रहे हैं और हर रोज प्रगति के नए मानदंड स्थापित करें यही उनकी कामना है.
हरियाणा, छत्तीसगढ़ के लोगों को बधाईप्रधानमंत्री मोदी ने हरियाणा के लिए ट्वीट करते हुए कहा,‘‘हरियाणा वासियों को राज्य के स्थापना दिवस की ढेरों बधाई. मेरी कामना है कि परंपरा और संस्कृति को सहेजकर रखने वाला यह राज्य विकास के नित नए मानदंड गढ़ता रहे.’’ छत्तीसगढ़ के लोगों को बधाई देते हुए मोदी ने कामना की कि लोकगीत, लोक-नृत्य और कला-संस्कृति के लिए विशिष्ट पहचान रखने वाला यह प्रदेश प्रगति के नए मानदंड स्थापित करे. मध्य प्रदेश को उन्होंने प्राकृतिक संसाधन और कला-संस्कृति से समृद्ध प्रदेश बताया और उसके निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहने की कामना की.