मध्य प्रदेश: गांव में बारात निकालने को लेकर दलित दूल्हे के घर पर हमला, छह आरोपी गिरफ़्तार
The Wire
मध्य प्रदेश के सागर ज़िले के बंडा थाना क्षेत्र का मामला. परंपरा के ख़िलाफ़ एक दलित दूल्हे की बारात घोड़ी पर बैठाकर निकालने से नाराज़ गांव के एक वर्ग ने कथित रूप से उनके घर पर पथराव और तोड़फोड़ की थी. पुलिस ने बताया कि 20 लोगों के ख़िलाफ़ एसीटी/एससी अधिनियम और आईपीसी के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.
भोपाल: मध्य प्रदेश में सागर जिले के एक गांव में परंपरा के खिलाफ एक दलित दूल्हे की घोड़ी पर बैठकर बारात निकलने से नाराज गांव एक वर्ग ने कथित रूप से उसके घर पर पथराव किया और तोड़फोड़ की.
एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि भोपाल से 200 किलोमीटर दूर बुंदेलखंड क्षेत्र में जिले के बंडा थानाक्षेत्र के गनियारी गांव में बीते 23 जनवरी को दूल्हे के घर पर हमले के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा आठ नामजद और 15 अज्ञात के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है.
इस गांव में उच्च जाति के लोधी ठाकुर समुदाय का वर्चस्व है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विक्रम सिंह ने कहा कि कुछ ग्रामीणों ने कथित तौर पर दलित दूल्हे के घर में पथराव और तोड़फोड़ की.