
मध्य प्रदेश: गंजबासौदा में कुएं में गिरे 15 लोग, दो की मौत की पूष्टि करते हुए CM शिवराज सिंह चौहान ने दी श्रद्धांजलि
ABP News
मध्य प्रदेश के गंजबासौदा में एक कुएं में 15 लोग गिर गए जिसमें से दो लोगों की मौत हो गई है. घटना की जानकारी खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट कर के दी उन्होंने कहा बचाव कार्य लगातार जारी है.
भोपाल: मध्य प्रदेश से एक बड़े हादसे की खबर मिल रही है. विदिशा के गंजबासौदा में एक कुएं में कम से कम 15 लोगों के गिरने की सूचना मिली है जिसमें से 2 लोगों की मौत हो गई है. राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद इस की पुष्टी करते हुए कहा कि, "घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और मैं इसकी खुद मॉनिटरिंग कर रहा हूं." दरअसल, देर रात इस घटना की खबर सामने आयी है. वहीं, इतने लोग कुएं में कैसे गिरे इसकी जानकारी अभी नहीं मिल सकी है लेकिन घटना की सूचना मिलने पर तुरंत राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. मुख्यमंत्ती शिवराज सिंह चौहान ने घटना को लेकर एक के बाद एक कई ट्वीट किए. उन्होंने कहा कि, "विदिशा जिले के गंजबासौदा में कुएं में कई लोगों के गिरने की घटना दुर्भाग्यापूर्ण है. मुख्यमंत्री ने बताया कि घटना स्थल पर एसडीएम उपस्थित हैं. साथ ही कलेक्टरर और एसपी भी मौके पर पहुंच रहे हैं."More Related News