
मध्य प्रदेश: कोविड-19 से पति की मौत से दुखी पत्नी ने कथित तौर पर अस्पताल से कूदकर जान दी
The Wire
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर का मामला. देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच इस महामारी के कारण अपनों को खो देने के बाद उनके सगे-संबंधियों की आत्महत्या के मामले लगातार सामने आ रहे हैं.
इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में कोविड-19 से पति की मौत से दुखी एक महिला ने शनिवार देर शाम एक निजी अस्पताल से कथित तौर पर कूदकर आत्महत्या कर ली. इंदौर के तुकोगंज पुलिस थाने के प्रभारी कमलेश शर्मा ने बताया कि नौ मंजिला शैल्बी अस्पताल की पांचवीं या इससे ऊपर की मंजिल से खुशबू जैन (37 वर्ष) ने छलांग लगा दी, जिससे उनकी मौत हो गई. शर्मा ने बताया कि खुशबू के पति राहुल जैन (43 वर्ष) कोरोना वायरस संक्रमण के चलते इस निजी अस्पताल में 24 अप्रैल से भर्ती थे. उनकी शनिवार को मौत हो गई. उन्होंने कहा, ‘अपने पति की मौत की जानकारी मिलने पर खुशबू ने सदमे में अस्पताल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली.’More Related News