
मध्य प्रदेश : कोविड-19 नियमों के उल्लंघन पर इंदौर में फार्म हाउस से नौ लोग गिरफ्तार
NDTV India
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर शहर में पुलिस (Indore Police) ने एक फार्म हाउस (Farmhouse) पर छापेमारी कर कथित रूप से कोविड-19 नियमों के उल्लंघन (COVID-19 Prevention Norms) के लिये नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर शहर में पुलिस (Indore Police) ने एक फार्म हाउस (Farmhouse) पर छापेमारी कर कथित रूप से कोविड-19 नियमों के उल्लंघन (COVID-19 Prevention Norms) के लिये नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. उप जिलाधिकारी प्रतूल सिन्हा ने बताया कि यहां सनराइज कॉलोनी इलाके स्थित फार्म हाउस में रविवार शाम की गई छापेमारी के दौरान पुलिस की टीम ने रविवार को शहर में लगे लॉकडाउन और अन्य दिशा-निर्देशों का उल्लंघन होता पाया. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के लिए लगे लॉकडाउन और अन्य पाबंदियों के बावजूद इन आरोपियों ने फार्म हाउस में पार्टी की और वहां शराब भी परोसी गई. सिन्हा ने बताया कि इस संबंध में फार्म हाउस मालिक एवं आठ अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनके खिलाफ भादंवि की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है.More Related News