
मध्य प्रदेश: कोविड ड्यूटी में तैनात स्वास्थ्य कार्यकर्ता पर धर्मपरिवर्तन के आरोप, झेल रही पुलिस जांच
NDTV India
जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर नानावारे ने कहा कि वे जिला कलेक्टर को एक रिपोर्ट भेजेंगे, जिसमें स्वास्थ्य कार्यकर्ता का अनुबंध समाप्त करने की मांग की जाएगी. स्थानीय पुलिस इन्स्पेक्टर दिलीप राजोरिया ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद केस दर्ज किया जाएगा
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (Health Worker) को धर्मांतरण के लिए उकसाने के आरोप में पुलिस जांच का सामना करना पड़ रहा है. आरोपी स्वास्थ्य कार्यकर्ता को एक वीडियो में देखा गया था, जिसमें उसे घर-घर जाकर लोगों से COVID-19 महामारी के बीच सुरक्षित रहने के लिए यीशु मसीह से प्रार्थना करने के लिए कहा गया था. बीजेपी (BJP) विधायक रामेश्वर शर्मा ने उस वीडियो को ट्वीट कर उस स्वास्थ्य कार्यकर्ता पर धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया है.More Related News