'मध्य प्रदेश के लिए 8 खुशखबरी', ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर बताया
NDTV India
सरकार ने UDAN योजना के तहत 100 हवाई अड्डों के संचालन का लक्ष्य रखा है. सिंधिया से पहले उड्डयन मंत्रालय संभालने वाले हरदीप सिंह पुरी ने इस साल इसकी शुरुआत में कहा था. उन्होंने कहा था कि सरकार इस योजना के तहत कम से कम 1,000 हवाई मार्ग शुरू करने की भी योजना बना रही है, जो छोटे हवाई अड्डों को जोड़ने पर केंद्रित है.
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने आज (रविवार, 11 जुलाई) अपने गृह राज्य मध्य प्रदेश के लोगों के लिए एक "खुशखबरी" साझा की. उन्होंने कहा कि राज्य में 16 जुलाई से उड़ान योजना के तहत आठ नई उड़ानें शुरू होंगी, जो देश के बाकी हिस्सों के साथ छोटे हवाई अड्डों को जोड़ने पर केंद्रित है.More Related News