मध्य प्रदेश के धार में स्थिति नियंत्रण में, पर पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल
BBC
धार ज़िले के मनावर में हिंदू संगठनों द्वारा निकाली गई शौर्य यात्रा के दौरान हुई पत्थरबाज़ी के बाद पुलिस प्रशासन की कारवाई पर सवाल उठ रहे हैं.
मध्य प्रदेश के धार ज़िले के मनावर में हिंदू संगठनों द्वारा निकाली गई शौर्य यात्रा के दौरान हुई पत्थरबाज़ी के बाद पुलिस प्रशासन की कारवाई पर सवाल उठ रहे हैं.
स्थानीय पुलिस ने इस मामले में उस मकान को ढहा दिया है जिसके बारे में कहा जा रहा है कि अभियुक्त वहां रह रहे थे. हालांकि मकान मालिक का दावा है कि उनका इस घटना से कोई लेना देना नहीं है, अभियुक्त उनके यहां किरायेदार के तौर पर रह रहे थे.
इसके अलावा इस मामले में दर्ज एफ़आईआर में केवल मुसलमानों को अभियुक्त बनाया गया है. इसको लेकर भी सवाल उठ रहे हैं.
दरअसल, मनावर में 23 तारीख़ को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल जैसे हिंदू संगठनों ने शौर्य यात्रा निकाली थी. ये यात्रा पुलिस द्वारा तय इलाक़ों से शांतिपूर्वक तरीक़े से निकल रही थी लेकिन शहर के गाँधी नगर इलाक़े में पहुंचने पर यात्रा में मौजूद लोगों ने उस इलाक़े से जाने की बात की जो मुस्लिम बहुल क्षेत्र था.
पुलिस के साथ चली बहस के बाद जब मामला नहीं सुलझा तो पुलिस ने मामूली बलप्रयोग किया जिससे वहां भगदड़ की स्थिति बन गई. उसके बाद ये अफ़वाह फैल गई कि शहर में दंगे हो गए हैं. ये बात घटनास्थल से कुछ दूर मौजूद बालीपुर फाटा इलाक़े तक पहुंची और वहां पत्थरबाज़ी शुरू हो गई जो लगभग आधा घंटा जारी रही.