मध्य प्रदेश: कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रामलीला, सुंदरकांड, हनुमान चालीसा का पाठ करने की सलाह
The Wire
मध्य प्रदेश में अगले साल नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र कांग्रेस ने इस महीने आने वाली रामनवमी और हनुमान जयंती पर अपने सभी पदाधिकारियों, विधायकों एवं कार्यकर्ताओं को यह निर्देश दिए हैं. सत्तारूढ़ भाजपा ने कांग्रेस के इस क़दम को पाखंड बताते हुए कहा कि कांग्रेसी नेताओं ने भगवान राम एवं रामसेतु को काल्पनिक बताया था.
भोपाल: मध्य प्रदेश में अगले साल नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने इस महीने आने वाली रामनवमी और हनुमान जयंती पर अपने पदाधिकारियों, विधायकों एवं कार्यकर्ताओं को रामलीला, सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा का पाठ करने के निर्देश दिए हैं, ताकि जनता में अपनी पैठ और मजबूत कर सके.
वहीं, प्रदेश की सत्तारूढ़ भाजपा ने कांग्रेस के इस कदम को पाखंड बताते हुए कहा कि कांग्रेसी नेताओं ने भगवान राम एवं रामसेतु को काल्पनिक बताया था.
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से पार्टी उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर द्वारा दो अप्रैल को सभी जिला, शहर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षगण, पार्टी विधायकों, पार्टी के लोकसभा एवं विधानसभा प्रत्याशियों, सभी जिला प्रभारियों, मोर्चा संगठन एवं विभाग के अध्यक्षों को जारी पत्र में कहा गया है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश के अनुसार वे 10 अप्रैल को रामनवमी और 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के अवसर पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करें.
उन्होंने कहा, ‘रामनवमी के अवसर पर भगवान राम कथा वाचन, रामलीला और भगवान राम की पूजा अर्चना के कार्यक्रम तथा हनुमान जयंती पर सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया जाना चाहिए.’