![मध्य प्रदेश: ऑनलाइन गेम में हज़ारों रुपए गँवाने के बाद बच्चे ने की आत्महत्या](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/1613E/production/_119703409_gettyimages-89625977.jpg)
मध्य प्रदेश: ऑनलाइन गेम में हज़ारों रुपए गँवाने के बाद बच्चे ने की आत्महत्या
BBC
हाल ही में दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा है कि वो ऑनलाइन गेम्स को लेकर एक राष्ट्रीय नीति बनाए.
मध्य प्रदेश में ऑनलाइन गेम में हज़ारों रुपए गँवाने के बाद एक बच्चे ने आत्महत्या कर ली है. ये घटना छतरपुर की है. जहाँ ऑनलाइन गेम में 40 हजार रुपए गँवाने के बाद 13 वर्षीय एक लड़के ने शुक्रवार को आत्महत्या कर ली. बच्चे को फ़्री फ़ायर गेम खेलने की आदत थी. शुक्रवार को जब बच्चे की माँ ऑफिस में थी, तो उनके खाते से अचानक पैसे कट गए. उन्होंने फ़ोन लगाकर बच्चे को डाँट लगाई, जिसके बाद उसने आत्महत्या कर ली. बच्चे ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें उसने अपनी माँ से माफ़ी मांगी है. उसमें लिखा है कि उसने गेम के चक्कर में उसने 40 हज़ार रुपए बर्बाद कर दिए. अंग्रेजी और हिंदी में लिखे सुसाइड नोट में उसने यह भी लिखा है कि अवसाद के कारण वह आत्महत्या कर रहा है.More Related News