मध्य प्रदेश: उज्जैन में वैक्सीनेशन टीम पर हमला, पुलिस ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार
ABP News
मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन की टीम पर हमले की खबर सामने आयी है. मामला उज्जैश शहर का है जहां इस हमले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं पुलिस ने मामले में शामिल 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.
उज्जैन: मध्य प्रदेश के सबसे ज्यादा संक्रमित शहरों में शामिल उज्जैन में वैक्सीनेशन की टीम पर हमला हुआ. इस हमले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. उज्जैन पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है. इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है. उज्जैन जिले के उन्हेल थाना क्षेत्र के ग्राम माली खेड़ी में सोमवार को जिला प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम भी गांव पहुंची थी. गांव में पारदी समाज के साथ-साथ अल्पसंख्यक वर्ग के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं. यहां पर वैक्सीनेशन किया जाना था लेकिन वैक्सीनेशन का लोगों ने विरोध शुरू कर दिया. यह विरोध इतना बढ़ गया कि धीरे-धीरे गांव के प्रमुख मार्ग पर सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हो गए.More Related News