
मध्य प्रदेश: इंदौर में 5000 पाकिस्तानी शरणार्थियों को भी लगाया जाएगा कोरोना का टीका
ABP News
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर प्रवीण जड़िया ने बताया कि सिंधी हिन्दू समुदाय के पाकिस्तानी शरणार्थियों के प्रतिनिधियों ने प्रशासन से हाल ही में मांग की थी कि महामारी से बचाव के लिए उन्हें भी टीका लगाया जाए.
इंदौर: जिला प्रशासन ने इंदौर में रह रहे करीब 5,000 पाकिस्तानी शरणार्थियों को भी कोरोना वायरस रोधी टीका लगाने का फैसला किया है. स्वास्थ्य विभाग के एक आला अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर प्रवीण जड़िया ने बताया कि सिंधी हिन्दू समुदाय के पाकिस्तानी शरणार्थियों के प्रतिनिधियों ने प्रशासन से हाल ही में मांग की थी कि महामारी से बचाव के लिए उन्हें भी टीका लगाया जाए. उन्होंने बताया, "प्रदेश सरकार की मंजूरी के बाद यह मांग मान ली गई है. पाकिस्तानी शरणार्थी शहर के टीकाकरण केंद्रों पर पहचान पत्र के रूप में अपना पासपोर्ट दिखाकर कोविड-19 रोधी टीका लगवा सकेंगे."More Related News