मध्य प्रदेशः छात्राओं के यौन शोषण के आरोप के बाद प्रोफेसर के ख़िलाफ़ मामले दर्ज
The Wire
मध्य प्रदेश के भोपाल की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के छात्रों ने 11 मार्च को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर प्रोफेसर मोहंती की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्होंने मामले में जांच करने को कहा था.
भोपालः मध्य प्रदेश के भोपाल की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एनएलआईयू) के छात्र-छात्राओं के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात करने और एक शिक्षक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने के एक हफ्ते बाद गुरुवार रात को पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर तपन मोहंती के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की गई हैं.
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सचिन अतुलकर ने कहा कि दो छात्रों की शिकायतों के आधार पर आईपीसी की धारा 354 (महिला की गरिमा भंग करना) के तहत एफआईआर दर्ज की गई हैं. ये दोनों ही मामले महिला थाना में दर्ज किए गए हैं.
सूत्रों का कहना है कि एनएलआईयू के लगभग दर्जनभर छात्र यूनिवर्सिटी की बस से महिला थाना गए थे, जिनमें से दो छात्राओं ने शिकायत दर्ज कराई. बताया गया है कि और भी छात्राएं पुलिस का रुख कर सकती हैं.