![मध्य, पश्चिम भारत में 29 अगस्त से बारिश की गतिविधि फिर से जोर पकड़ने के आसार : आईएमडी](https://c.ndtvimg.com/2020-03/q299crso_heavy-rain-generic_625x300_07_March_20.jpg)
मध्य, पश्चिम भारत में 29 अगस्त से बारिश की गतिविधि फिर से जोर पकड़ने के आसार : आईएमडी
NDTV India
उत्तर पूर्व भारत में अगले 24 घंटे में मध्यम दर्जे से भारी बारिश होगी और फिर उसके बाद बारिश में गिरावट आएगी.
मध्य और पश्चिम भारत में बारिश में कमी के बाद 29 अगस्त से फिर से इसकी गतिविधियां तेज होने के आसार हैं. यह जानकारी शनिवार को भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दी. दक्षिण प्रायद्वीप में 30 अगस्त तक वर्षा में तेजी आएगी. इसके बाद इसके कम होने की संभावना है. अगले चार से पांच दिनों तक पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी से लगते उत्तर पश्चिम भारत में कम दबाव का क्षेत्र बनेगा.More Related News