
मध्यप्रदेश में बाढ़ से 1225 गांव प्रभावित, शिवपुरी और श्योपुर में 800 मिलीमीटर बारिश
NDTV India
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में अतिवृष्टि और बाढ़ (Flood) से शिवपुरी, श्योपुर, दतिया, ग्वालियर, गुना, भिंड और मुरैना जिलों के कुल 1225 गांव प्रभावित हैं. अब तक श्योपुर जिले के 32 गांवों से 1500 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है. इसी प्रकार शिवपुरी के 90 गांवों से 2000 और दतिया, ग्वालियर, मुरैना, भिंड के 240 गांवों से एसडीईआरएफ, एनडीईआरएफ, सेना और बीएसएफ ने मिलकर लगभग 5,950 लोगों को सुरक्षित निकालने में सफलता प्राप्त की है. खराब मौसम की वजह से मंगलवार को एयर फोर्स के हेलीकॉप्टर को बचाव कार्य में कठिनाई आ रही थी. बुधवार को फिर हेलीकॉप्टरों ने बचाव कार्य शुरू किया है.
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में अतिवृष्टि और बाढ़ (Flood) से शिवपुरी, श्योपुर, दतिया, ग्वालियर, गुना, भिंड और मुरैना जिलों के कुल 1225 गांव प्रभावित हैं. अब तक श्योपुर जिले के 32 गांवों से 1500 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है. इसी प्रकार शिवपुरी के 90 गांवों से 2000 और दतिया, ग्वालियर, मुरैना, भिंड के 240 गांवों से एसडीईआरएफ, एनडीईआरएफ, सेना और बीएसएफ ने मिलकर लगभग 5,950 लोगों को सुरक्षित निकालने में सफलता प्राप्त की है. खराब मौसम की वजह से मंगलवार को एयर फोर्स के हेलीकॉप्टर को बचाव कार्य में कठिनाई आ रही थी. बुधवार को फिर हेलीकॉप्टरों ने बचाव कार्य शुरू किया है. शिवपुरी और श्योपुर में मंगलवार तक ही लगभग 800 मिली मीटर बारिश हो चुकी है. श्योपुर जिले में संचार व्यवस्था पूरी तरह से ठप्प हो चुकी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि "दूरसंचार मंत्रालय से बात कर व्यवस्थाएं पुन: स्थापित करने के प्रयास किए जा रहे हैं. गुना-शिवपुरी के बीच रेल सेवा बंद है. अधोसंरचना को बहुत नुकसान पहुंचा है, पर राहत की बात यह है कि बचाव कार्य निरंतर जारी है. प्रभावितों की जिन्दगी बचाने में हमें सफलता मिली है." उन्होंने बताया कि "एनडीईआरएफ की तीन टीमें पहले से बचाव कार्य में लगी थीं, दो टीमें और आ रही हैं. आर्मी के चार कॉलम और एसडीईआरएफ की 70 से अधिक टीमें जिला प्रशासन के साथ बचाव कार्य में लगी हुई हैं. अब तक एयरफोर्स के चार हेलीकॉप्टर ग्वालियर में और एक शिवपुरी में बचाव कार्य में लगे हुए हैं."More Related News