![मध्यप्रदेश में बाढ़ ने खोली शिवराज सरकार की पोल- 3 दिन में ही बह गए करोड़ों की लागत से बने 6 पुल](https://c.ndtvimg.com/2021-08/3kgile68_madhya-pradesh-flood-650_625x300_05_August_21.jpg)
मध्यप्रदेश में बाढ़ ने खोली शिवराज सरकार की पोल- 3 दिन में ही बह गए करोड़ों की लागत से बने 6 पुल
NDTV India
Madhya Pradesh Flood: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में ग्वालियर-चंबल के इलाके में बारिश ने कहर बरपा दिया है. बांधों के गेट खोलने से सिंध और सीप नदी ने भारी तबाही मचाई है. आलम ये है दो दिनों में 6 पुल ढह चुके (Bridges Swept Away In Flood) हैं जिनमें से 4 का निर्माण पिछले 10-11 साल में ही हुआ था.
Madhya Pradesh Flood: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में ग्वालियर-चंबल के इलाके में बारिश ने कहर बरपा दिया है. बांधों के गेट खोलने से सिंध और सीप नदी ने भारी तबाही मचाई है. आलम ये है दो दिनों में 6 पुल ढह चुके (Bridges Swept Away In Flood) हैं जिनमें से 4 का निर्माण पिछले 10-11 साल में ही हुआ था. सरकार ने अब इस मामले में जांच के लिये कमेटी बनाई है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने पूरे मामले में उच्चस्तरीय जांच और जवाबदेही तय करने की मांग की है. मंगलवार को सिंध नदी के तेज पानी में रतनगढ़ वाली माता मंदिर का पुल टूटा तो बुधवार को दतिया जिले में सिंध नदी पर बना सेंवढ़ा पुल बह गया. 3 दिनों में भारी बारिश में मध्यप्रदेश में 33.55 करोड़ रुपये के पुल बह गये.More Related News