मध्यप्रदेश में बढ़ा कोरोना से मौतों का आंकड़ा, 1478 मृतकों की नहीं दी गई थी जानकारी
NDTV India
11 जुलाई को प्रदेश में कोरोना से मौतों की संख्या 9027 थी. सोमवार 12 जुलाई को 1478 का बैकलॉग जुडने के बाद अब मध्यप्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 10,506 पर पंहुच गया है.
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान संक्रमित मरीजों को अस्पतालों में बिस्तर, ऑक्सीजन, इंजेक्शन और दवाओं के लिए परेशान होना पड़ा. दूसरी लहर के दौरान बड़े पैमाने पर मौतें हुर्इं. लेकिन भयावह हालातों में कई मरीजों और मृतकों की जानकारी जिलों से नहीं भेजी गई. स्वास्थ्य विभाग ने 26 जून को सभी जिलों के सीएमएचओ को आदेश जारी कर सेकंड वेव में हुई मौतों के मामलों की जानकारी सार्थक पोर्टल के 3ए फॉर्म में दर्ज करने के साथ ही फॉर्म 8 में लाइन लिस्ट एंट्री करने को कहा गया था. जिलों से आई जानकारी में 1478 ऐसे मृतकों की जानकारी भेजी गई है. जिनकी कोरोना से मौतें हुर्इं हैं.More Related News