मध्यप्रदेश: खरगोन में कर्ज से परेशान 37 साल के किसान ने दी जान
The Quint
Farmer Sucide: किसान जगदीश पाटीदार के ऊपर दस लाख का कर्जा होने की बात कही जा रही है.It is being said that farmer Jagdish Patidar has a loan of ten lakhs.
मध्यप्रदेश(MP) के खरगोन जिले के पंधानिया गांव के रहने वाले जगदीश पाटीदार नाम के 37 साल के एक किसान ने पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है. मृतक किसान के एक निकट संबंधी भगवान पाटीदार के मुताबिक जगदीश फसल खराब होने और कर्ज से काफी परेशान थे, जिससे बाद उन्होंने ये कदम उठाया. सोसाइटी और बैंक सहित किसान जगदीश पाटीदार के ऊपर दस लाख का कर्जा होने की बात कही जा रही है.बताया जा रहा है जगदीश पाटीदार की उनके और उनके परिवार समित 18 एकड़ जमीन थी जिसपर वह खुद खेती करते थे.तो वही दूसरी ओर एसडीएम सत्येंद्र सिंह चौहान ने गांव पहुंचकर तहसीलदार, कृषि विभाग और हार्टिकल्चर(Horticulture) के अधिकारियों को वास्तविक कारण पता करने के लिए मामले की जांच के आदेश दिए है.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)...More Related News