
मध्यप्रदेश : ऑक्सीजन प्लांट के उद्घाटन में भीड़ बढ़ाने के लिए अस्पताल में भर्ती बच्चों को धूप में बिठाया!
NDTV India
शनिवार को मध्यप्रदेश के विदिशा में ऑक्सीजन संयंत्र का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्जुअल तरीके से उद्घाटन किया, लेकिन भीड़ बढ़ाने के लिए कथित तौर पर अस्पताल ने वार्ड में भर्ती बच्चों को भी लाकर धूप में बिठा दिया. इस मामले में अब राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने मध्य प्रदेश सरकार को खत लिखकर कार्रवाई करने को कहा है.
शनिवार को मध्यप्रदेश के विदिशा में ऑक्सीजन संयंत्र का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्जुअल तरीके से उद्घाटन किया, लेकिन भीड़ बढ़ाने के लिए कथित तौर पर अस्पताल ने वार्ड में भर्ती बच्चों को भी लाकर धूप में बिठा दिया. इस मामले में अब राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने मध्य प्रदेश सरकार को खत लिखकर कार्रवाई करने को कहा है. विदिशा जिले में सम्मानित अतिथियों में बीजेपी विधायक, अफसर, डॉक्टर और भीड़ बढ़ाने के लिये वार्ड में भर्ती बच्चे, हाथों में वेन्यूला के साथ चंद मिनटों के लिए नहीं, पूरे दो घंटे.More Related News