
मधुमेह हो तो शांत करें शुक्र, अलग-अलग ग्रह ग्रसित करते हैं विभिन्न रोगों से जानिए किस ग्रह से कौन सा रोग
ABP News
Astrology : जीवन काल में ग्रहों का शुभ तथा अशुभ प्रभाव पड़ता है जिसके फलस्वरूप हम लोगों के शरीर में रोग भी होते है. मनुष्य के शरीर के अंगों का आधिपत्य कोई न कोई ग्रह करता है.
Disease And Astrology : मनुष्य के शरीर में कई शक्तियां हैं. किस ग्रह के कोप से कौन सा रोग होता है और ग्रह को शांत करने के लिए कौन से उपाय होते हैं इस विषय को समझते हैं. जैसे दो नेत्रों पर सूर्य व चंद्र का आधिपत्य है. दो नथुनों पर बुध और शुक्र का आधिपत्य है. दो कानों पर शनि व मंगल का आधिपत्य है. वाणी पर गुरु का आधिपत्य है. उत्सर्जन अंगों पर राहु केतु का आधिपत्य है. इस प्रकार हमें स्पष्ट होता है कि मनुष्य के शरीर में कई शक्तियां हैं. किस ग्रह के कोप से कौन सा रोग होता है और ग्रह को शांत करने के लिए कौन से उपाय होते हैं इस विषय को समझते हैं.
आरोग्यता देने वाला सूर्यग्रहों के राजा सूर्य यदि कुंडली में प्रतिकूल प्रभाव देने वाली स्थिति में हो तो व्यक्ति आरोग्य नहीं होता है. सूर्य शरीर में प्राण शक्ति, हृदय, नेत्र, दांत, हड्डी एवं पित्त को प्रभावित करता है. सूर्य ताप देने वाला ग्रह होता है यह फीवर का कारक भी होता है. यदि सूर्य कुपित हो जाए तो शरीर में कैल्शियम की कमी होने की प्रबल आशंका रहती है. जिसमें खास तौर पर डी-3 की मात्रा अकसर बहुत कम हो जाती है. वहीं व्यक्ति के दांतों की समस्याएं होने लगती है दांत पीले और गंदे रहने लगते हैं. नेत्र रोग भी कष्ट देने लगते हैं. हार्ट की बीमारी सूर्य की अधिक नाराजगी का फल होता है. जब भी सूर्य ग्रह प्रतिकूलता देते हैं तो देखा गया है कि पिता के साथ संबंध बिगड़ जाते हैं. पिता से वैचारिक मतभेद होते होते मन भेद तक स्थिति पहुंच जाती है.