![मद्रास हाईकोर्ट ने कहा- केवल संस्कृत ही नहीं, तमिल भी ईश्वर की भाषा है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/10/a961edc0d081d098026827e0123e9675_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
मद्रास हाईकोर्ट ने कहा- केवल संस्कृत ही नहीं, तमिल भी ईश्वर की भाषा है
ABP News
मद्रास हाईकोर्ट की पीठ ने कहा कि हमारे देश में यह मान्यता बनाई गई कि केवल संस्कृत ही ईश्वर की भाषा है और कोई अन्य भाषा इसके समकक्ष नहीं है.
चेन्नई: मद्रास हाईकोर्ट ने तमिल को 'ईश्वर की भाषा' बताया है. हाईकोर्ट ने कहा है कि देशभर में मंदिरों में अभिषेक अजवार और नयनमार जैसे संतों द्वारा रचित तमिल भजनों, अरुणगिरिनाथर की रचनाओं के माध्यम से किया जाना चाहिए. न्यायमूर्ति एन किरूबाकरण और न्यायमूर्ति बी पुगालेंधी की पीठ ने हाल के एक आदेश में कहा कि हमारे देश में 'यह विश्वास कराया गया कि केवल संस्कृत ही ईश्वर की भाषा है.' पीठ ने कहा कि विभिन्न देशों और धर्मों में भिन्न मान्यताएं हैं और पूजा के स्थान भी संस्कृति और धर्म के अनुसार बदलते हैं. उसने कहा, 'ईश्वर से जुड़े कार्यों के लिए उन स्थानों पर स्थानीय भाषा का उपयोग किया जाता है. लेकिन हमारे देश में यह मान्यता बनाई गई कि केवल संस्कृत ही ईश्वर की भाषा है और कोई अन्य भाषा इसके समकक्ष नहीं है. संस्कृति प्राचीन भाषा है जिसमें अनेक प्राचीन साहित्य की रचना की गई है, इस बात में कोई संदेह नहीं है. लेकिन मान्यता कुछ इस प्रकार से बनाई गई कि ईश्वर अपने अनुयायियों की प्रार्थना केवल तभी सुनेंगे जब वे संस्कृत के वेदों का पाठ करेंगे.'More Related News