मदीना में पाकिस्तानी पीएम शहबाज़ शरीफ़ के ख़िलाफ़ लगे 'चोर-चोर' के नारे
BBC
प्रधानमंत्री बनने के बाद शहबाज़ शरीफ़ अपनी कैबिनेट के मंत्रियों के साथ तीन दिवसीय दौरे पर सऊदी अरब गए थे.
सऊदी अरब के दौरे पर गए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ उस वक्त मदीना की एक मंस्जिद में फंस गए जब उनके ख़िलाफ़ 'चोर-चोर' के नारे लगाते लोगों ने उन्हें घेर लिया.
प्रधानमंत्री बनने के बाद शाहबाज़ शरीफ़ अपनी कैबिनेट के मंत्रियों के साथ तीन दिवसीय दौरे पर सऊदी अरब गए थे. इस दौरान वो मदीना की मस्जिद-ए नवाबी गए थे, जहां कथित तौर पर पाकिस्तान तहरीके इंसाफ़ (पीटीआई) के समर्थकों ने उन्हें घेरकर उनके ख़िलाफ़ नारेबाज़ी की.
इस वाकये से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए हैं. वीडियो में सुना जा सकता है कि उनके ख़िलाफ़ लोग 'चोर-चोर' के नारे लग रहे थे. वीडियो में नार्कोटिक्स मंत्री नवाब शाहज़ैन बुग्ती और मरियम नवाज़ के ख़िलाफ़ भी जमकर नारेबाज़ी की गई थी.
बड़ी संख्या में पीटीआई के नेताओं और समर्थकों ने सोशल मीडिया पर इस घटना का समर्थन किया, हालांकि अधिकांश लोगों ने इसकी निंदा की और पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर राजनीति को लेकर लोगों के बीच बढ़ते मतभेद के बारे में चिंता व्यक्त की.