
मदार्नी से पहले 250 ऑडिशन में रिजेक्ट हुए थे ताहिर राज भसीन, सुनाई संघर्ष की दास्तां
ABP News
मर्दानी एक्टर ताहिर राज भसीन का कहना है कि फिल्म 'मर्दानी' के लिए आदित्य चोपड़ा द्वारा साइन किए जाने से पहले उन्हें लगभग 250 बार रिजेक्ट किया गया था.
मर्दानी फिल्म में विलेन का दमदार रोल निभाने वाले एक्टर ताहिर राज भसीन ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री में अपने संघर्षों के बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने बताया कि, जो कुछ भी सार्थक होता है उसमें समय लगता है और जब मैं पहली बार मुंबई आया तो मुझे ये समझ में आया था. 'मर्दानी' से तीन साल पहले मुझे लगभग 250 ऑडिशन से खारिज कर दिया गया था, लेकिन मैंने इसे पॉजिटिव तरीके से लिया. और हार नहीं मानी. रिजेक्शन को हमेशा पॉजिटिव लेना चाहिएMore Related News