मदर्स डे: मां बनने की सही उम्र के बारे में विशेषज्ञ क्या कहते हैं?
BBC
मां बनने का फ़ैसला जीवन बदलने वाला बड़ा फ़ैसला होता है, क्या है मां बनने की सही उम्र, पढ़िए इस रिपोर्ट में.
कुछ सवालों के एकदम निश्चित जवाब नहीं दिए जा सकते. एक ही सवाल के जवाब, अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग हो सकते हैं.
8 मई को दुनिया मदर्स डे मना रही है और इस मौके पर बीबीसी मराठी ने एक अहम सवाल का जवाब जानने की कोशिश की है, वो सवाल है- मां बनने की सही उम्र क्या है?
पूजा खड़े पाठक पुणे की नौकरीपेशा महिला हैं. उन्होंने 23 साल की उम्र में मां बनने का फ़ैसला लिया था. आज वह 33 साल की हैं और उनकी बेटी 10 साल की हो चुकी है.
उनका कहना है कि सोच समझकर फ़ैसला लिया था. उन्होंने बताया, "हर क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा होती है, उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. मेरा करियर बहुत तेजी से आगे नहीं बढ़ रहा था और उस समय मुझे लगा कि अगर मैंने ब्रेक ले लिया तो आने वाले समय में फिर से अवसर मिलेंगे."
"दूसरी चीज़ जिसके बारे में मैंने सोचा था वह था अपना स्वास्थ्य. 23 साल की उम्र में, मैं पूरी तरह स्वस्थ थी. मुझे लगा कि मैं तनाव और संयम को बहुत अच्छी तरह से संभाल पाऊंगी. एक और विचार यह भी था कि मैं अपने बच्चे की बीच एक पीढ़ी का अंतर नहीं चाहती थी. इसलिए भी यह फ़ैसला लिया."